भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान सांसद डॉ. जावेद आजाद के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

43

किशनगंज: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पश्चिम बंगाल से होते हुए बिहार में घुसी। किसनगंज में घुसने के साथ ही कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिला होगा। लेकिन कांग्रेस को तब परेशानी का सामना करना पड़ा जब यात्रा के दौरान लोगो ने स्थानीय सांसद डॉ. जावेद आजाद के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने डाकुपारा, कजलामनी, पोठीमारी हाट, सोन्था हाट तथा एनएच 327 माराडंगा चौक में पोस्टर दिखाते हुए राहुल सोनिया जिन्दाबाद का जहां नारा लगाया वही सांसद जावेद मुर्दाबाद के नारे लगाए।

जानकारी के मुताबिक सोन्था हाट में लोगों ने राहुल गांधी की बस को रोक लिया। सभी कह रहे थे कि पांच साल से क्षेत्र से गायब रहने वाले डॉ. जावेद आजाद के जगह किशनगंज सीट से किसी दूसरे को उम्मीदवार बनाया जाय। भीड़ में शामिल दर्जनों लोगो ने वर्तमान सांसद की जगह किसी दूसरे को कांग्रेस से प्रत्याशी बनाने को लेकर आवेदन राहुल गांधी के हाथों में सौंपा। जहां राहुल गांधी भीड़ को आश्वस्त करते हुए नजर आए। यात्रा के दौरान बुढ़ीमारी कजलामनी में विश्राम के लिए रुके राहुल गांधी जब यात्रा पुनः चालू कर रहे थे उस समय भी सांसद डा. जावेद मुर्दाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे युवक लगाते दिखे। इस दौरान पुलिस युवकों को समझाते हुए दिखी।