खतियान आदि दस्तावेजों के कॉपी निकलवाने में लोग हो रहे हल्कान
दलाल पकड़ने पर जल्द निकल जाते हैं दस्तावेजों के अभीप्रमाणित कोपिया
चाईबासा- जिला अभिलेखागार कार्यालय मैं को इन दिनों अपने कार्यों के निष्पादन में आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अभिलेखागार कार्यालय में आमजनों को खतियान, टी ए मिस केस, हुक़ूक़नामा के अलावा अन्य मामलों के अभिप्रमाणित कॉपी निकलवाने में लोगों को कई समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। वर्तमान में अभिलेखागार में खतियान आदि की कॉपी निकलवाने के लिए फॉर्म भरकर आवेदन करने के पश्चात डेढ़ माह बाद काफी मशक्कत के बाद खतियान के भी प्रमाणित कॉपी उपलब्ध हो पाती है। वही पूर्व में खतियान आदि को फॉर्मेट पर लिखकर सत्यापित कर आवेदन करने वालों को उपलब्ध करा दिया जाता था। विगत कुछ माह पूर्व से जिला अभिलेखागार कार्यालय में नए कर्मियों के योगदान के पश्चात खतियान की अभीप्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध कराई जा रही है। वही अर्जेंट कोर्ट फी टिकट लगाकर फॉर्म भरने के पश्चात कई दिनों बाद खतियान आदि की अभी प्रमाणित कॉपी उपलब्ध होने से लोग हलकान हो रहे हैं।कार्यालय के चक्कर काट काट कर उनके जूते घिस जा रहे हैं। वहीं कुछ लोग थक हार कर कार्यालय के बाहर घूमने वाले दलालों को पकड़कर कार्य सौंप देते हैं।
ये भी पढ़ें : Good Friday : रांची के हरमू चर्च में बच्चों ने पेश की खूबसूरत झांकी