ट्रेन हादसे में फंसे बंगाल के लोगों को नि:शुल्क वापस भेजेगी ओडिशा सरकार

घर वापसी के लिए ओडिशा सरकार पूरी तैयारी कर ली है

188

कोलकाता : बालेश्वर में ट्रेन हादसे के बाद ओडिशा से बंगाल जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही सामान्य होने में अभी समय लगेगा। ऐसे में ओडिशा में फंसे बंगालियों को घर वापसी के लिए ओडिशा सरकार पूरी तैयारी कर ली है।

रविवार दोपहर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कार्यालय से बताया गया है कि बंगाल के निवासियों को कोलकाता वापस लाने के लिए ओडिशा से मुफ्त बस सेवा प्रदान की जाएगी। जो बालेश्वर रूट पर ट्रेन सेवा सामान्य होने तक चालू रहेगा। हादसा शुक्रवार शाम को हुआ जब ओडिशा के बालेश्वर में बहांगा स्टेशन के पास 3 ट्रेनें आपस में टकरा गईं।

हादसे के कारण रेलवे लाइन भी उखड़ गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हादसे वाली ट्रेन के कमरों को हटाकर रेल लाइन की मरम्मत का काम पूरा करने में बुधवार तक का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ने घोषणा की कि बंगाल के फंसे हुए निवासियों को मुफ्त में घर लौटाया जाएगा। यह मुफ्त बस सेवा पुरी, भुवनेश्वर और कटक से उपलब्ध है। बालेश्वर रूट पर ट्रेन सेवा सामान्य होने तक जारी रहेगी। इस बस सेवा का पूरा खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा।