सावन की पहली सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

187

रांची : सावन की पहली सोमवारी आज है. जिसे लेकर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. सभी भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं. वही रांची के पहाड़ी मंदिर से लेकर देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों का तांता लगा है. भारी संख्या में श्रद्धालु भगवा पहन कर बैद्यनाथ धाम पहुंच रहे हैं. पूरा क्षेत्र बोल बम के नारे से गूंज रहा है. भीड़ नियंत्रण और सुलभ जलार्पण को लेकर देवघर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर तरफ चाक-चौबंद की व्यवस्था की गई है. वही रांची में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए गाड़ीखाना चौक, रातू रोड दुर्गा मंदिर,सती मंदिर,नउवा टोली, कमलाकांत रोड सहित अन्य इलाकों में बेरिकेडिंग की गई है. मुख्य दरबार मार्ग में महिला और पुरुष के लिए अलग बेरिकेडिंग की गई है. भक्त मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में बनाए गए रास्ते से ऊपर चढ़े है. मुख्य मंदिर में जलाभिषेक के बाद पीछे के रास्ते से मुख्य मार्ग से हो कर नीचे आने के लिए पांच जगहों पर बेरिकेडिंग की गई है. भक्तों की सुविधा के लिए 1000 लोटे की व्यवस्था की गई है. नियमित जलापूर्ति के लिए एक और पुराने मोटर को दुरुस्त कर लिया गया है. इसके अलावा पीने के लिए आरओ पानी की व्यवस्था सभी जगहों पर कर दी गई है.

 

ये भी पढ़ें :  टमाटर को मिला बॉडीगार्ड, अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी दें ‘Z PLUS’ सुरक्षा