मिदनापुर : माफी नहीं मांगने पर दिलीप घोष के घर घेरने की चेतावनी दी गई। इसी के तहत बुधवार को मिदनापुर में कुर्मी समाज के लोगों ने भाजपा सांसद के आवास का घेराव किया जमकर हंगामा मचाया। आरोप है कि प्रदर्शनकारी खड़गपुर स्थित भाजपा के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप के बंगले का मुख्य गेट तोड़कर अंदर घुस गए। हालांकि उस वक्त सांसदद घर पर मौजूद नहीं थे। इसे लेकर दिलीप घोष ने कहा कि ‘मैं संसदीय समिति की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आया हूं। सांसद के आवास का गेट टूटा हुआ है। इसकी जांच राज्य प्रशासन को करनी चाहिये।
उल्लेखनीय है कि रविवार को झाड़ग्राम जिला के लालगढ़ थाना क्षेत्र के बमल गांव में पार्टी के एक कार्यक्रम में जा रहे दिलीप को कुर्मी समाज के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। उनसे पूछा गया कि उन्होंने कुर्मियों के लिए क्या किया है। दूसरी ओर, दिलीप ने यह भी दावा किया कि उन्होंने खेमाशूली आंदोलन में कुर्मी नेताओं की विभिन्न तरीकों से मदद की। कुर्मी समुदाय ने दिलीप की इस टिप्पणी का विरोध किया।
इसे भी पढ़ें : 2011 से पहले सीपीएम ने सभी अवैध काम किए हैं: सीएम
इसके बाद दिलीप ने सोमवार को कहा, ‘अगर उन्होंने ज्यादा किया तो मैं सभी नेताओं के कपड़े उतार दूंगा।’ दिलीप घोष के पीछे मत आना।” दिलीप के इस बयान के बाद रानीबांध पर दिलीप का पुतला दहन किया गया। कुर्मिरों ने चेतावनी दी कि अगर दिलीप ने अगले 24 घंटों के भीतर माफी नहीं मांगी और अपनी टिप्पणी वापस नहीं ली तो बुधवार (17 मई) को 50,000 कुर्मी उनके आवास का घेराव करेंगे। वहीं अपने वादे के अनुसार हजारों कुर्मी उनके घर के पास जमा हो गये।
बताया जा रहा है कि आक्रोषित प्रदर्शनकारियों लात मारकर दिलीप के बंगले के बाहर लगे लोहे के गेट को तोड़कर अंदर घुस गए। उस वक्त बंगले के अंदर कई भाजपा कार्यकर्ता बैठे थे। साथ ही कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। कुर्मियों ने वहां जाकर कपड़े उतारकर विरोध जताया। इस मामले में संगठन के प्रदेश नेता अजीत प्रसाद महतो ने कहा, ”हमारा समाज राजनीति नहीं करता। वे उनके अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। दिलीप घोष ने जिस भाषा का अपमान किया है। उस पर हम चुप नहीं बैठेंगे। दिलीप घोष को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।