कन्या, तुला,वृश्चिक राशि वालों की जॉब की तलाश हो सकती है पूरी, 12 राशियों का जानें कल राशिफल

सफलता किसके हाथ लगेगी,आपके किस्मत के सितारे क्या कहते हैं?

123

कल का राशिफल : ज्योतिष के अनुसार 13 फरवरी 2023 सोमवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि समेत सभी राशियों को सुख समृद्धि मिलेगी। कल सोमवार से नए हफ्ते की शुरुआत हो रही है। सफलता किसके हाथ लगेगी,आपके किस्मत के सितारे क्या कहते हैं?

यह भी पढ़े : आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद की 200 वीं जयंती डीएवी स्कूल में मनाई गई

आइए जानते हैं कल का राशिफल

मेष राशि (Aries)

मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है। कल बिजनेस में कोई नवीन कार्य हो सकता है जिससे आपका मन काफी प्रसन्न होगा। पॉलिटिक्स जातक लाभान्वित होंगे। वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें। खर्च की अधिकता आपके मन को परेशान करेंगी। आपके ना चाहते हुए भी आपको खर्च करना पड़ सकता है। आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा,स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

नौकरी कर रहे जातक नौकरी में दिए गए कार्य को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे। अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। किसी के भी कहने में आकर आप किसी वाद विवाद न पड़े। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की बात करें तो कल का दिन अच्छा रहने वाला है।

वृषभ राशि (Taurus)

वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका प्रसन्नता से रहने वाला है। कल परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, कुछ समय भी व्यतीत करेंगे। आपके मन को शांति मिलेगी। धन का आगमन हो सकता है। व्यवसाय में परिवर्तन की तरफ अग्रसर होंगे, व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपका स्वास्थ्य भी प्रभावित रहेगा। भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है। जो युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है। नौकरी कर रहे जातक नौकरी में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे।

मिथुन राशि (Gemini) 

मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। छात्र अपने कैरियर को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे। नए-नए विषयों में अपनी रुचि को जागरूक करेंगे। माता जी से कल आप अपने मन की बातों को कह सकते हैं। व्यवसाय कर रहे जातकों को कल व्यवसाय में रूकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने का मौका मिलेगा। नए बिजनेस प्रोजेक्ट की तरफ भी बढ़ सकते हैं। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है। छात्रों के कैरियर में विकास व विस्तार होगा. छात्र लाभान्वित होंगे। मन की शांति के लिए धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और कुछ समय भी व्यतीत करेंगे। कल आपका कई दिनों से रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आपके कोर्ट कचहरी के मामले में विजय मिलने की संभावना है. रियल स्टेट फील्ड में लाभ मिलेगा। प्यार मे असत्य वाणी से बचें। नौकरी कर रहे जातको की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है।

सिंह राशि (Leo) 

सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका सुखद रहने वाला है। पारिवारिक जीवन की बात करें तो कल का दिन आपका मंगलमय रहेगा। घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। परिवार में खुशियों भरा माहौल होगा। सभी लोगों का आना जाना लगा रहेगा, इसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना है, नहीं तो रिश्तो में मनमुटाव देखने को मिलेगा। छात्र कुछ समस्याओं के लिए माता-पिता से बातचीत करेंगे। माताजी का सानिध्य मिलेगा। पिताजी से कल धन की प्राप्ति हो सकती है।

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका प्रसन्नता से भरा रहेगा। जॉब कर रहे जातकों को जॉब में नए उत्तरदायित्वो की प्राप्ति होगी। संतान का भरपूर साथ मिलेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने मन की बात कह सकते हैं, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे, दोनों में और अधिक प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। व्यापार कर रहे जातक अपने व्यापार में रुकी हुई योजनाओं को शुरू करने में व्यस्त रहेंगे। आपको नई नौकरी का भी ऑफर आएगा, जिसमें आय अधिक होगी।

तुला राशि (Libra) 

तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। जॉब कर रहे जातकों के लिए समय बहुत बेहतर है। कल आपकी जॉब में तरक्की देखने को मिलेगी। स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। व्यवसाय में प्रगति को लेकर प्रसंता रहेगी। आपको उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल के दिन आप ऊर्जा से भरे रहेंगे. ऊर्जा से भरे रहने के कारण आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में कामयाब होंगे। कल आपके मित्र आपकी सहायता करेंगे। लव लाइफ जी रहे लोगों की बात करें तो कल का दिन अच्छा रहने वाला है। आप प्यार भरे पल व्यतीत करते हुए नजर आएंगे। विवाहित लोगों के दांपत्य जीवन में अनबन देखने को मिलेगी लेकिन आप शांति व धैर्य से सभी मामलों को ठीक करेंगे।

धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है। नौकरी कर रहे जातको को कल अपनी उच्च अधिकारियों की तरफ से किसी सुखद समाचार की प्राप्ति होगी, जिससे उनका मन काफी प्रसन्न होगा. धन आगमन के संकेत हैं। कल के दिन आपके स्वास्थ्य की स्थिति नरम गरम बनी रहेगी। आपको अज्ञात भय सताएगा लेकिन आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे।

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका खुशियों से भरा रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे जातक कल व्यवसाय में मनचाहा लाभ पाकर काफी खुश नजर आएंगे। आपकी अपने प्रेम व संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी, जिससे आपका मन दु:खी होगा। आपके व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी।

कुंभ राशि (Aquarius) 

कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल के दिन आपका भाग्य का साथ मिलेगा। आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा। आपके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा. बिजनेस संबंधित कोई नवीन कार्य प्रारंभ करवा सकते हैं। पिताजी का आशीर्वाद मिलेगा. कल का दिन पॉलिटिक्स में प्रोग्रेस का है। आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए नए-नए तरीकों को भी अपनाएंगे। जो युवा नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, कल उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है।

मीन राशि (Pisces) 

मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका प्रसंन्नता से भरा रहने वाला है व्यवसाय कर रहे जातकों को कल व्यवसाय में बड़ी सफलता की प्राप्ति होगी, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा. कल आपका रुका हुआ धन भी वापस मिलेगा. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. संतान कल आपसे अपने मन की बात को कहेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे. माता जी का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ले. मधुर वाणी के कारण सभी लोग आपका मित्र बनना चाहेंगे. समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहे लोगों को और अधिक कार्य करने का मौका मिलेगा.