जनता चाहती है सत्ता परिवर्तन- स्वामी दिव्यानंद

146

रांची : स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, हिंदू धर्मगुरु ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झारखंड की जनता रोजमर्रे की परेशानी जैसे बिजली की समस्या, यातायात की दुर्दशा के साथ कई अन्य भी, बड़ी समस्याओं में बांग्लादेशीयों की घुसपैठ, लव जिहाद, धर्मांतरण इत्यादि की समस्याओं से झारखंड की जनता त्रस्त है. इतने लंबे समय के बावजूद भी सरकार विधि व्यवस्था को नियंत्रण नहीं कर पाई है. लोग परेशानी से उबर नहीं पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में झारखंड की जनता सरकार का परिवर्तन चाह रही है. लोग टकटकी लगाए देख रहे हैं. ऐसी कोई सरकार आए जो इन समस्याओं से छुटकारा दिलाए. स्वामी जी ने बताया कि कभी बड़ी संशय की स्थिति बनती है. झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी 4 वर्ष देख लिए, कांग्रेस को वर्षो से देखा. इसके अतिरिक्त झारखंड में और कोई पार्टी दिखती नहीं है. केंद्र में मोदी सरकार की लोकप्रियता प्रधानमंत्री की पूरी दुनिया में डंका बजता हुआ देख. मोदी जी पर लोग आस लगाए बैठे हैं.

 

ये भी पढ़ें :  काश, ऐसा हो पाता!