जिंदगी को अलग नजरिये से देखने वाले लोग बधाई के पात्र होते हैं – डीसी

161

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने चाईबासा स्थित इस्टीम पब्लिक स्कूल की सराहना करते हुए कहा है कि इस स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां के विद्यार्थी आगे निकल कर स्कूल, जिले, राज्य और भारत का नाम रौशन करेंगे । साथ उन्होंने कहा है कि सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने वाले ही बधाई के पात्र नही होते। जिंदगी को अलग नजरिये से देखने वाले लोग बधाई के पात्र होते हैं। बधाई के पात्र वे सभी बच्चे बच्चियां और लोग होते हैं , जो समझ पाते हैं, कुछ सीखना चाहते हैं , आगे बढ़ना चाहते हैं। कहीं पर भी भटक रहे हैं , तो अपने सोंच कर , बड़ों से बात करके अपनी राह दुबारा पकड़ पाते हैं। श्री मित्तल चाईबासा स्थित इस्टीम पब्लिक स्कूल में सीनियर ब्लॉक का उद्घाटन सह विज्ञान प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों के हर मौके पर बेहतर प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर गति से आगे बढ़ने और और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार शील उपस्थित थे। उपायुक्त ने अपने विद्यालय के सीनियर ब्लॉक का उद्घाटन किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रेक्षागृह में विद्यालय के चेयरमैन डॉ. मनोज कुमार झा ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

 

ये भी पढ़ें : झारखंड में तेजी से फैल रहा आई फ्लू इंफेक्शन, अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या

 

इसके बाद उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने गायन, नृत्य और अभिनय के प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्लासिकल, सेमीक्लासिकल, लोकनृत्य व नृत्य-नाटिका की प्रस्तुतियों को खूब सराहना मिली। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सत्र के बाद उपायुक्त ने विज्ञान-प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर किया। उपायुक्त ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए सभी मॉडल्स का निरिक्षण कर बच्चों से मॉडल्स संबंधित सवाल-जवाब भी किए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सत्र 2022-23 के दसवीं बोर्ड टॉपर्स और 12वीं के टॉपर्स को उपायुक्त महोदय के द्वारा ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद प्राचार्य टी. कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए विधालय के स्वरूप, कार्यों तथा उपलब्धियों की जानकारी साझा की। विद्यालय के निदेशक डॉ. मनोज कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।