कोविन पोर्टस से डेटा लीक करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

89

 

कोविन पोर्टल से कथित डेटा लीक मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFFSO यूनिट ने FIR  दर्ज कर जांच करते हुए बिहार से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उसी ने कोविन पोर्टल का डेटा टेलीग्राम पर डाला था जिसके बाद दिल्ली पुलिस कई दिनों से लगातार उसकी तलाश कर रही थी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी की मां बिहार में स्वास्थ्य कर्मी के तौर पर काम करती है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने अपनी मां की मदद से ही कोविन पोर्टल का डेटा चुराया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।

जानकारी के अनुसार कोविन डेटा लीक को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि कोविन पोर्टल से भारतीय नागरिकों की तमाम जानकारी निकालकर इसे टेलीग्राम पर लीक किया गया है। कोविड को लेकर बनाए गए सरकारी पोर्टल कोविन से आधार डीटेल, पासपोर्ट और पैन कार्ड नंबर जैसी जरूरी जानकारी लीक होने की भी बात सामने आई थी जिसके बाद इस मामले में जांच शुरू हुई थी।

वहीं इस मामले की रिपोर्ट सामने आने के बाद सरकार की तरफ से इसे लेकर जवाब दिया गया था जिसमें कहा गया कि कोविन पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे डेटा नहीं लीक किया गया है। सरकार की तरफ से ये भी कहा गया था कि जो डेटा सामने आया है वो पुराना है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इस मामले को लेकर एक रिपोर्ट भी मांगी गई थी। इस मामले पर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा, विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार लोगों की निजी जानकारी से खिलवाड़ कर रही है। ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से उपलब्ध हो रहा है। फिलहाल अब इस मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है।