रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कथित तौर पर 40 घंटे तक लापता होने की जांच को लेकर झारखंड़ हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल कर जांच की मांग की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड हाईकोर्ट में हैबियस कॉरपस क्रिमिनल रिट याचिका दाखिल की गई है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक अधिवक्ता राजीव कुमार की ओर से रिट याचिका दाखिल की गई है। बताया जाता है कि रिट याचिका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कथित तौर पर लापता होने के कारणों की चर्चा की गई है। इसमें सुरक्षा में चूक सहित मुख्यमंत्री क्यों और कहां गये थे, इसकी भी जांच की मांग की गई है। प्रवर्तन निदेशालय से यह भी पूछा गया है कि क्या उनकी दिल्ली में मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई थी।
ये भी पढ़ें : Cyber अपराधी को 3 साल की सजा और दो लाख का जुर्माना
28 जनवरी को दिल्ली गये थे सीएम :
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 जनवरी को दिल्ली गये थे। मुख्यमंत्री चार्टड प्लेन से दिल्ली गये थे। जिसके बाद इधर, 29 जनवरी को ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे लेकिन CM वहां मौजूद नहीं थे। इसके बाद ईडी के अधिकारियों की एक टीम झारखंड भवन पहुंची लेकिन कर्मियों ने बताया कि CM यहां मौजूद नहीं है। मंगलवार को भी सुबह ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लेकिन कहा जाता है कि वह नहीं मिले। इधर, मीडिया में मुख्यमंत्री के लापता होने की बात कही जाती रही। आखिरकार, आज तकरीबन 40 घंटे से लापता होने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री मंगलवार को दोपहर तकरीबन 1 बजे रांची पहुंचे। मुख्यमंत्री के रांची पहुंचने की सूचना के बाद सर्किट हाउस में जमा सत्ताधारी दल के विधायकों को मुख्यमंत्री आवास बुला लिया गया जिसके बाद उनकी बैठक हुई और फिर CM ने बापू वाटिका पहुंच कर बापू को दी श्रद्धांजलि।