कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में फ्लॉक्सस के समर कोड कैंप का किया गया उद्घाटन

156

रांची : 21वी सदी के कौशल विकास में बच्चों को तकनीकी शिक्षा की भूमिका एवं नई शिक्षा नीति के निहितार्थ Floxus Education Private Limited के द्वारा किया गया समर कोड कैंप का शुभआरंभ l यह कोड कैंप आज से एक महीने तक चलेगा इसमे बच्चों को वेब डेवलपमेंट,गेमिंग वीथ पाइथन, UI/UX ग्राफिक डिजाइनिंग सिखाया जाएगा l इस कोड कैंप का ध्येय है छात्रों को प्रोग्रामिंग और तकनीकी दक्षता में प्रशिक्षित करना, जिससे वे आगे चलकर समस्याओं का समाधान करने में सक्षम होंगे। इस कैंप में फ्लॉक्सस छात्रों को संरचनाओं की बुनियादी समझ, लॉजिकल सोच, और प्रोग्रामिंग भाषाओं की प्रवीणता के साथ परिचित कराने के लिए कठिनाईयों के ऊपर उठने का अवसर दे रही है l

 

ये भी पढ़ें : सांसद गीता कोड़ा की आलोचना पर कांग्रेसियों ने जताई आपत्ति

 

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बीआईटी मेसरा, राँची के गणित के प्रोफेसर डॉक्टर एस पाढ़ी जी, डाटा साइंस के प्रोफेसर डॉक्टर मनीष कुमार पांडेय एवं कैंब्रियन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नीता पांडे , वरिष्ठ समाजसेवी संजय कु जयसवाल आईसीआईसीआई बैंक के चीफ मैनेजर श्री अमित झा मौजूद थे,प्रोफेसर पाढ़ी ने समर कोड कैंप को बहुत सराहा, प्रोफेसर मनीष ने कहा आना वाला समय टेक्नोलॉजी का है, प्रधानाचार्या ने कहा न्यू एडुकेशं पॉलिसी के अंतरगत कक्षा 6 से 12वी तक के बच्चों को स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया गया है जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें l
मौके पर टीम फ्लॉक्सस के सभी सदस्य मौजूद थे l