रांची : हरमू पटेल चौक के समीप नवेदिता नयन नाम की लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. ठीक उसके अगले ही दिन हत्या के आरोपी अंकित अहीर ने फेसबुक लाइव कर खुद को भी गोली मार ली थी. पुलिस ने जब अंकित के पास से बरामद बैग की जांच की तो उन्हें एक पिस्टल (7.65 एमएम) मिली, 12 कारतूस, खोखा छर्रे और एक अतिरिक्त मैगजीन मिली. आपको बता दें कि कोकर के अयोध्यापुरी के पास खाली पड़ी जमीन के जर्जर मकान में अंकित ने खुद को सिर के दाहिनी ओर गोली मार ली थी.अंकित के पास से पिस्टल, मैगजीन व कारतूस मिलने के बाद एफएसएल की बैलेस्टिक टीम ने जांच की. टीम इस बात की जांच कर रही है कि क्या निवेदिता नयन की हत्या उसी पिस्टल से की गई थी जो बरामद हुई. इधर, अंकित के बड़े भाई विक्की ने भी पुलिस को एक आवेदन दिया है. जिसमें उसने लिखा है कि घटना के बाद रांची पुलिस नवादा गयी थी और छापेमारी कर रही थी, इसी दौरान फेसबुक लाइव पर अंकित की आत्महत्या की जानकारी मिली.
ये भी पढ़ें : तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र में Summer Camp 19 मई से
क्या था पूरा मामला :-
रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पटेल पार्क के पास युवती को गोली मार दी गई थी. जिससे युवती की मौत हो गई थी. युवती की पहचान निवेदिता के रूप में की गयी थी. उसे तीन गोली मारी गई थी. इस घटना में उसकी सहेली भी घायल हुई. जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इस घटना को अंकित नामक युवक ने अंजाम दिया था. जानकारी के अनुसार इस घटना को प्रेम प्रसंग में अंजाम दिया गया था. दरअसल निवेदिता बीते अपनी दोस्त श्रृष्टि के साथ हरमू बाजार गई थी. वहां से वह हॉस्टल लौट रही थी. हॉस्टल से कुछ ही दूरी पर वह थी. तभी उसे आरोपी अंकित कुमार ने पूछा कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रही हो इस पर निवेदिता ने कोई जवाब नहीं दिया था..इसी दौरान अंकित ने निवेदिता पर गोली चला दी थी एक गोली निवेदिता की आंख में लगी थी. जबकि दो गोली छाती में लगी थी. इस घटना में श्रृष्टि भी घायल होकर गिर गयी थी. जानकारी के अनुसार अंकित अरगोड़ा इलाके में किराए का मकान में रहता था. निवेदिता और अंकित के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग था. दो महीने से निवेदिता अंकित से बात नहीं कर रही थी. जिसके गुस्से में अंकित ने इस घटना को अंजाम दिया. निवेदिता की हत्या के अगले ही दिन उसने खुद को भी फेसबुक लाइव कर गोली मार ली.