गुमला में PLFI का उग्रवादी को गिरफ्तार

66

गुमला : कामडारा थाना पुलिस ने पीएलएफआई के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।कामडारा थाना क्षेत्र स्थित रामतोल्या बडीटोली निवासी माडु तोपनो उर्फ सहाय तोपनो उर्फ संदीप बारला को गुरुवार रात रामतोल्या जंगल से पुलिस गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी के पास से देशी पिस्तौल, 8 एमएम की दो गोली, पीएलएफआई का पर्चा पुलिस ने बरामद किया है।

ये भी पढ़ें : गिरिडीह में जोधन महतो हत्याकांड का खुलासा, चार गिरफ्ता

पुलिस ने शुक्रवार को पत्रकारों से बताया कि गुमला एसपी को लगातार सूचना मिल रही थी कि रामतोल्या जंगल में पीएलएफआई के कुछ उग्रवादी जमा हुए हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर एसपी ने छापेमारी दल का गठन कर गुरुवार रात रामतोल्या स्थित जंगल में छापेमारी किया। पुलिस बल को देखते हुए सभी लोग भागने लगे, जिसमें दौड़ाकर पीछा करने पर माडु तोपनो उर्फ सहाय तोपनो उर्फ संदीप बारला को पकड़ा गया। गिरफ्तार उग्रवादी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पीएलएफआई संगठन में नए लड़कों को जोड़ने का काम कर रहा था। पुलिस की गतिविधि की सूचना पीएलएफआई संगठन को पहुंचाने का काम रहा था एवं आसपास के विकासात्मक कार्यों में लेवी मांगने का काम कर रहा था। जेल से छूटे हुए एवं फरारी संगठन के सदस्यों के साथ संगठन विस्तार का कार्य कर रहा था। माडु तोपनो पर गुमला एवं रांची में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।