PM Modi Interact With NCC Cadets: PM मोदी ने NCC कैडेटों को किया संबोधित, बोले, देश निर्माण में युवाओं की बड़ी जिम्मेदारी

-एनसीसी और एनएसएस युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय लक्ष्यों और सरोकारों से जोड़ते हैं

131

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वालंटियर और कलाकारों के साथ बातचीत की। इस दौरान पीएम ने कहा कि एनसीसी और एनएसएस ऐसे संगठन हैं, जो युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय लक्ष्यों से, राष्ट्रीय सरोकारों से जोड़ते हैं।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वालंटियर और कलाकारों के साथ बातचीत करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं से संवाद करके ऊर्जा मिलती है।

युवाओं के उत्साह से प्रेरणा मिलती है। देश की युवा पीढ़ी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार है। पीएम ने कहा कि वाइब्रेंट बॉर्डर एरिया प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं और सुविधा विकसित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बीते कुछ हफ्तों में मुझे युवाओं से मिलने का मौका मिला। युवाओं से संवाद 2 कारणों से मेरे लिए महत्वपूर्ण होता एक तो इसलिए कि युवाओं में ऊर्जा होती है, ताजगी होती है जुनून होता है और नयापन होता है। युवाओं के माध्यम से सारी सकारात्मकता मुझे लगातार प्रेरित करती रहती है।

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar Statement: सीएम नीतीश ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले बिहार के विकास में केंद्र डाल रहा बाधा

पीएम ने कहा कि युवा देश की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिनिधित्व करते हैं। विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी भी युवा हैं। देश के निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी युवाओं के कंधे पर है।

पीएम मोदी ने कहा कि स्पेस सेक्टर से लेकर एनवॉयरनमेंट और क्लाइमेट से जुड़े चैलेंज तक भारत आज पूरी दुनिया के भविष्य के लिए काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इस साल हमारा भारत जी-20 की अध्यक्षता भी कर रहा है। ये भारत के लिए एक बड़ा अवसर है। आप इसके बारे में भी जरूर पढ़ें, स्कूल, कॉलेज में भी इससे जुड़ी चर्चा करें।

पीएम ने कहा कि इस समय देश अपनी विरासत पर गर्व और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है।