पीएम मोदी और जापानी पीएम ने साथ में खाया गोलगप्पा

लस्सी का स्वाद भी चखाया

86

नई दिल्ली: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो भारत दौरे पर है। सोमवार को उन्होंने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। बातचीत के बाद पीएम मोदी और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ दिल्ली के बुद्ध पार्क में सैर करने गए। इस दौरान दोनों का एक अलग अंदाज नजर आया। पीएम मोदी ने फुमियो किशिदा को पारंपरिक खाने का स्वाद चखाया। इसके अलावा पीएम मोदी ने जापानी पीएम को गोलगप्पे और लस्सी का स्वाद भी चखाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा को ‘कदमवुड जाली बॉक्स’ में लगी चंदन की बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। कलाकृति कर्नाटक की समृद्ध विरासत से जुड़ी हुई है।

आपको बताते चलें कि इससे पहले हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और जापानी पीएम फुमियो किशिदा के बीच क्रिटिकल टेक्नोलॉजी, डिजिटल समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर सहमती भी बनी।
क्या कहा पीएम मोदी ने…
पीएम मोदी ने किशिदा का स्वागत करते हुए कहा कि’मैं प्रधानमंत्री किशिदा और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। पिछले 1 साल में हम कई बार मिले हैं और हर बार मैंने भारत जापान संबंधों के प्रति उनकी सकारात्मकता और प्रतिबद्धता को महसूस किया है। उनकी आज की यात्रा हमारे आपसी संबंधों की गति के लिए बहुत उपयोगी रहेगी’।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘G20 अध्यक्षता का महत्वपूर्ण स्तंभ ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को आवाज देना है। भारत-जापान विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी हमारे सांझा लोकतांत्रिक मूल्य और अंतरराष्ट्रीय पटल पर कानून के शासन के सम्मान पर आधारित है’।

साथ मिलकर काम करना प्राथमिकता
उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारी मुलाकात एक और कारण से भी विशेष है। इस साल भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है और जापान G7 की इसलिए अपनी अपनी प्राथमिकताओं और हितों पर साथ मिल कर काम करने का यह उत्तम अवसर है। आज मैंने प्रधानमंत्री किशिदा को भारत की जी20 अध्यक्षता की प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से बताया’।
क्या कहा जापानी पीएम ने
जापानी प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी को G7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में औपचारिक रूप से आमंत्रित किया और मौके पर ही मेरा निमंत्रण तुरंत स्वीकार कर लिया गया’।