नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संसद की कैंटीन में सांसदों के साथ दोपहर का भोजन किया। उनके साथ पार्टी लाइन से हटकर और देश के विभिन्न हिस्सों के सांसद शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान सांसदों के साथ कई विषयों चर्चा की। प्रधानमंत्री के साथ आरएसपी नेता एनके प्रेमचंद्रन, डीटीपी नेता राम मोहन नायडू, बीएसपी से रितेश पांडे, भाजपा के लद्दाख सांसद जामयांग नामग्याल, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगुन, बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा तथा भाजपा की महाराष्ट्र सांसद हीना गावित शामिल रहीं।
https://x.com/AHindinews/status/1755906032813871595?s=20
सूत्रों के मुताबिक लंच के दौरान एक सांसद ने जब पीएम मोदी से नवाज शरीफ की बेटी की शादी में उनकी अनप्लांड यात्रा के बारे में पूछा, तो पीएम ने कहा कि वह दोपहर 2 बजे तक संसद में थे। जिसके बाद वह अफगानिस्तान के लिए रवाना हो गए। वापसी में उन्होंने पाकिस्तान में रुकने का फैसला किया। हालांकि SPG ने ऐसा करने से मना भी किया था। पीएम मोदी ने बताया कि एसपीजी के मना करने के बाद भी उन्होंने नवाज शरीफ को फोन किया और पूछा कि क्या वह उन्हें रिसीव करेंगे। इसके बाद वह (पीएम मोदी) पाकिस्तान गए।