इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (6 नवंबर) को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से फोन पर बात की.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से वेस्ट एशिया में मुश्किल हालात और इज़राइल हमास संघर्ष को लेकर बात की. आतंकवादी घटनाएं, हिंसा और नागरिकों की जान का नुकसान गंभीर चिंता का विषय है।
बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी रविवार (5 नवंबर) को अपने ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर-अब्दुल्लाहियन से इजराइल-हमास संघर्ष को लेकर फोन पर बात की थी.
दस हजार से ज्यादा लोगों की गई जान
इजरायल और हमास के बीच सात अक्टूबर से जंग जारी है. सात अक्टूबर की सुबह हमास ने इजरायल पर रॉकेट हमला करते हुए घुसैपठ कर दी थी. इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हम युद्ध में हैं और इसमें हमारी जीत होगी.
इस अटैक में अब तक इजरायल के 1,400 लोगों की जान चली गई. हमास ने 200 से अधिक लोगों को बंधक भी बनाया हुआ है. वहीं न्यूज एजेंसी एपी ने गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि फलस्तीन के 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं.