कोलकाताः पश्चिम बंगाल की जनता भी जल्द ही देशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर का आनंद ले सकेगी। भारती रेलवे ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हावड़ा से उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी तक एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है।
अगले 30 दिसंबर को बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
इसे भी पढ़ेः कोविड नियमों को पालनकर होगा गंगा सागर मेलाः सीएम ममता बनर्जी
आपको बता दें कि बुधवार को नवान्न में सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 30 दिसंबर को हावड़ा से हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जायेगी। इस बीच बंगाल में इस एक्सप्रेस ट्रेन को चालू करने के लिए हर संभव तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के शुरू होने के अवसर पर देश भर में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है। इसी के तहत रेलवे बोर्ड ने इस वित्त वर्ष में 27 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई है।