PM Modi ने 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिए हर ट्रेन का रूट

97

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल में पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाया। इनमें से दो ट्रेन मध्य प्रदेश को मिली है। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पांच महीने पहले राज्य को दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा उन्होंने रांची-पटना, धारवाड़-बेंगलुरु और गोवा-मुंबई रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाया। वहीं सरकार की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बिहार, झारखंड और गोवा को पहली वंदे भारत ट्रेनों की सौगात आज मिलने वाली है। इससे टूरिज्म और बिजनेस ट्रेवल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

बता दें कि भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों के बीच चलने वाली ट्रेन होगी। इससे क्षेत्र में सांस्कृतिक, पर्यटन और धार्मिक स्थानों की बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा। भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के महाकोशल क्षेत्र को मध्य प्रदेश की राजधानी से जोड़ेगी। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि “मैं दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए 27 जून को भोपाल में रहूंगा। पहले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इन ट्रेनों से मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्विटी में सुधार देखने को मिलेगा।”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को भी भोपाल पहुंचे थे। तीन महीने से भी कम समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार भोपाल का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले एक अप्रैल को उन्होंने भोपाल-नई दिल्ली रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था।