PM मोदी चंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों से मिलकर हुए भावुक 

284

 

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की सुबह बेंगलुरु के ISRO के कमांड सेंटर पहुंचे. यहां वे चंद्रयान-3 की टीम के वैज्ञानिकों से मिले. इसरो कमांड सेंटर पर इसरो चीफ एस सोमनाथ ने PM मोदी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. PM ने सोमनाथ को गले लगाया और पीठ थपथपाई. उन्हें चंद्रयान 3 मिशन के सफल होने पर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने टीम के सभी वैज्ञानिकों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई. यहां उन्होंने 3 घोषणाएं की. पहली- 23 अगस्त को हर साल भारत नेशनल स्पेस डे मनाएगा. दूसरा- चांद पर लैंडर जिस जगह उतरा, वह जगह शिव-शक्ति पॉइंट कहलाएगी. तीसरी- चांद पर जिस जगह चंद्रयान-2 के पद चिन्ह हैं, उस पॉइंट का नाम ‘तिरंगा’ होगा. मोदी ने 45 मिनट के भाषण में कहा, ‘मैं साउथ अफ्रीका में था, फिर ग्रीस के कार्यक्रम में चला गया, लेकिन मेरा मन पूरी तरह आपके साथ ही लगा हुआ था.मेरा मन कर रहा था आपको नमन करूं. लेकिन मैं भारत में… भारत में आते ही… जल्द से जल्द आपके दर्शन करना चाहता था’ मोदी बोले, ‘मैं आपको सैल्यूट करना चाहता था. सैल्यूट आपके परिश्रम को… सैल्यूट आपके धैर्य को.. सैल्यूट आपकी लगन को… सैल्यूट आपकी जीवटता को… सैल्यूट आपके जज्बे को.’

 

ये भी पढ़ें: लाइट हाउस में 42 आवेदकों का ई-लॉटरी के माध्यम से आवासों का हुआ आवंटन