मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी ने की गृहमंत्री साथ बैठक

104

अमेरिका और मिस्र का दौरा खत्म कर भारत वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा को लेकर मोर्चा संभाल लिया है। रविवार देर रात दिल्ली पहुंचने के बाद सोमवार सुबह पीएम मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक की है। सूत्रों के अनुसार बैठक में गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री को हिंसा प्रभावित राज्य के ताजा हालातों से अवगत कराया है। दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी और अमित शाह के बीच बैठक से ठीक एक दिन पहले यानी रविवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने गृह मंत्री से मुलाकात कर राज्य के ताजा हालातों से अवगत कराया था। पीएम मोदी और अमित शाह के बीच बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर केंद्र और राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर हिंसा को लेकर गृहमंत्री ने पीएम मोदी से बात की है। पिछले 55 दिनों से हिंसा जारी है और पीएम ने एक शब्द नहीं कहा है जबकि पूरा देश उनकी बात सुनने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अगर सही में मणिपुर के बारे में कुछ भी सोचते हैं तो उन्हें इस संबंध में सभी पक्षों से बातचीत शुरू करनी चाहिए।