बिहार जाने वाले हैं पीएम मोदी, करेंगी चुनाव का शंखनाद

55

पटना: अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बीजेपी जबरदस्त तरीके से चुनावी प्रचार में उतरने वाली है। चुकी कुछ ही महीनों में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं तो चुनावी अभियान भी पूरे जोर-शोर से चलाए जायेंगे। अब इसी को लेकर खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस माह के आखिरी में बिहार का दौरा करने वाले हैं। इस दौरे के साथ ही बीजेपी बिहार में चुनाव के लिए शंखनाद भी कर देगी।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति रहेंगे, जिसकी वजह से पीएम के 27 जनवरी के दौरे में बदलाव हो सकता है। पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और बेतिया से सांसद डॉ संजय जायसवाल ने इसकी पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री मोदी का विस्तृत कार्यक्रम अभी आना बाकी है लेकिन इतना तय है कि इस दौरान प्रधानमंत्री तिरहुत प्रक्षेत्र के बेतिया, बाल्मिकीनगर, मोतिहारी, शिवहर और मुजफ्फरपुर क्षेत्र को कई सौगात दे सकते हैं। पीएम यहां योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से नरेन्द्र मोदी भाजपा के अभियान का श्रीगणेश करते हुए विपक्षी दलों के सामने चुनौती पेश करेंगे।

बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि बेतिया में तीन स्थानों का प्रस्ताव दिया गया है लेकिन सुगौली का मैदान प्राथमिकता में है। प्रधानमंत्री का बेतिया के अतिरिक्त बेगूसराय एवं औरंगाबाद में भी कार्यक्रम होना है। हालांकि, इसकी तिथि अभी तय नहीं है।

गौरतलब है कि बिहार का राष्ट्रीय राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने यहां की 40 में से 39 सीटें जीत ली थी। हालांकि पिछले साल ही नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था। इस बार के चुनाव में बीजेपी एलजेपी और कुछ क्षेत्रियों दलों के साथ गठबंधन करके चुनाव में जा सकती है। हालांकि भाजपा के लिए 2024 में 2019 जैसे नतीजे दोहराना आसान नहीं है। इसके चलते पार्टी ने पीएम मोदी की रैली कराने की रूपरेखा बनाई है।