PM मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया शिलान्यास

179

बोकारो : देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल कॉंफ्रेंस के माध्यम से देश के 508 स्टेशनो के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। इस दोरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव मौजूद थे। वही इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए धनबाद रेल मण्डल के चंद्रपुरा स्टेशन मे भव्य कार्यकर्म का आयोजन किया गया था। कार्यकर्म मे गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, सूबे की मद्य निषेद मंत्री बेबी देवी रेलवे के अधिकारी सहित छेत्र के लोग उपस्थित थे। धनबाद रेल मंडल के चंद्रपुरा जंक्शन सहित गोमो , कतरास, नगर उटारी, गढ़वा टाउन, पहारपुर, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, लातेहार, डाल्टनगंज, लातेहार, गढ़वा रोड, बरकाकाना, रेनुकूट चौपन स्टेशनो को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का विकास किया जायेगा। जिसमे स्टेशन परिसर का जीर्णोधार और विस्तार, यात्रियों की सुचारु आवाजाही के लिए लिफ्ट और एसकेलेटर, आधुनिक वेटिंग रूम, गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा की समुचित व्यवस्था की जायेगी , छेत्र का स्टेशन से कनेक्टटीवीटी। चंद्रपुरा जंक्शन को 26.5 करोड़ की लागत से पुनर्विकास किया जायेगा । प्रधानमंत्री ने स्टेशन के विकास मे आमजनों की सहभागिता की बात कही । मौके पर मौजूद गिरिडीह सांसद ने चंद्र प्रकाश चौधरी ने स्टेशनो के पुनर्विकास को एक अच्छा कदम बताया।

 

ये भी पढ़ें : अनियंत्रित सूमो कार नदी में गिरी