पीएम मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर की पूजा-अर्चना, आज दाखिल करेंगे नामांकन

63

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है. पीएम मोदी काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव का दर्शन करने के बाद वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. मोदी ने इसके पहले 2014 और 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीता था. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में पीएम मोदी गले में लाल वस्त्र लपेटे नजर आ रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें : भाजपा के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन के प्रस्तावक संजय सोनकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे सुबह जानकारी मिली. पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर मुझे जो भी काम सौंपा गया, मैं उसे कर रहा हूं. मुझे ऐसा मौका देने के लिए मैं पार्टी का आभारी हूं. यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी है. पीएम मोदी के नामांकन को देखते हुए वाराणसी जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा नजर आ सकते हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गज भी पीएम मोदी के नामांकन में शामिल हो सकते हैं.