नागालैंड की रैली में पीएम मोदी ने की इस नेता की तारीफ

सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है तेमजेन

117

कोहिमा : तेमजेन इमना अलांग ये नाम शायद भारत के कुछ लोगों के लिए बहुत नया-नया लग रहा है। लेकिन उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए यह नाम काफी आम हो गया है। तेमजेन नागालैंड बीजेपी के प्रमुख है इसके अलावा वे नागालैंड में शिक्षा मंत्री भी है। लेकिन वे हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इसका कारण है उनका सोशल मीडिया हैंडल। अक्सर वो किसी भी गंभीर मुद्दे को चुटीले से चुटीले अंदाज में पेश कर देते हैं। उनका यहीं अंदाज लगभग सभी लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। आज इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागालैंड पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जमकर तारीफ की।


तेमजेन ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री की तारीफ का वीडियो तेमजेन इमना अलांग ने शेयर करते हुए लिखा की “गुरुजी ने बोल दिया, बस, हम तो धन्य हो गए!”। इस पूरे ट्वीट से उनकी खुशी का अंदाजा आप लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़े: टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बोले, बतौर पीएम मोदी के खिलाफ ममता को उतारो

अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर
आपको बताते चलें कि तेमजेन इमना अलांग अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह त्सुगरेमोंग त्योहार के दौरान पारंपरिक वेषभूषा में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “देखिए मैं डांस भी कर सकता हूं। वे अक्सर खुद पर भी मजाकियां अंदाज में ट्वीट करते रहते हैं।

उत्तर पूर्व के तीन राज्यों में चुनाव हो रहा है। त्रिपुरा में मतदान खत्म हो चुका है। लेकिन अभी दो राज्य और नागालैंड और मेघालय में चुनाव बाकी है। इसी को लेकर सभी दलों द्वारा पूरे जोर-शोर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। आज चुनाव प्रचार को ही लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागालैंड और मेघालय पहुंचे दोनों जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया।