Brahma का आशिर्वाद लेने Pushkar पहुंचे PM Modi

207

PM Modi Latest News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान पहुंचे। इस दिन पीएम मोदी ने पुष्कर पहुंकर भगवान ब्रह्मा के मंदिर में पूजा अर्चना की। पुष्कर के बाद पीएम मोदी अजमेर जाएंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार ब्रह्मा मंदिर में पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से जयपुर-अजमेर हाईवे पर स्थित कायड़ विश्राम स्थली के लिए रवाना हुए जहां वे जनसभा करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बुधवार को राजस्थान में बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत करेंगे। इस महाजनसंपर्क अभियान में बीजेपी कार्यकर्ता सरकार का रिपोर्ट कार्ड घर-घर पहुंचाएंगे और मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां बताएंगे। बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान आज से 30 जून तक पूरे देश में चलेगा।

बता दें कि राजस्थान में साल के आखरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जून में चुनाव आयोग भी राजस्थान का दौरा कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। चुनाव आयोग की टीम यहां दो दिन रुकेगी।