ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ टेस्ट मैच देखेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी कर सकते हैं कमेंट्री

151

अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेला जाना है। फिलहाल भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है लेकिन पिछले मैच में भारत को मात्र तीन दिन में ही हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बता दिया है कि वो शुरूआती दो मैचों की तरह भारत के सामने सरेंडर नहीं करने वाली है। दूसरे मैच में भारत को हराते हीं ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। अब भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी तरह से ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। लेकिन इस मैच में एक और चीज बहुत ही खास होने वाली है और वो भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचने वाले हैं। जी हां, दोनों ही स्टेडियम में पहुंच कर इस मैच को और खास और यादगार बनायेंगे। कुछ सूत्रों द्वारा तो यहां तक जानकारी मिली है कि पीएम मोदी मैच के दौरान कमेंट्री भी करते नजर आयेंगे।

अहमदाबाद में जिस मैदान पर मैच होने वाला है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही है और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस इन दिनों भारत के दौरे पर है। गुरुवार को वो भारतीय पीएम के साथ गुजरात के शहर अहमदाबाद में होंगे। इस दौरान ये पहला मौका होगा जब जब पीएम अपने नाम पर बने इस स्टेडियम में मैच देखने पहुंचेंगे।

पीएम मोदी 8 मार्च से आने वाले चार दिनों तक गुजरात के दौरे पर रहने वाले है। वो आठ मार्च को सुबह 8 बजे गुजरात पहुंचेंगे और वहां से ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ स्टेडियम पहुंचेंगे। टॉस के दौरान मोदी स्टेडियम में दिखाई देंगे। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि मोदी मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।

पिछले 3 टेस्ट में BCCI ने स्पिन फ्रेंडली पिचें बनवाई थीं, ऐसे में देखना होगा कि चौथे टेस्ट की पिच कैसी होगी। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम के मैनेजमेंट से पिच को लेकर कोई निर्देश नहीं मिले हैं। पिच क्यूरेटर एक सामान्य पिच तैयार करने में लगे हैं। ऐसे में पिच बिलकुल वैसी होगी, जैसे पिछले दिनों रणजी ट्रॉफी मैचों के दौरान थी।