झारखंड आएंगे पीएम मोदी, चाईबासा में करेंगे चुनावी सभा, गीता कोड़ा के पक्ष में मांगेंगे वोट

56

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मई की शाम को रांची में रोड शो कर सकते हैं. इसकी तैयारी की जा रही है, 3 मई को चाईबासा में बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री रांची लौटेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे. चाईबासा से राजभवन लौटने के दौरान एयरपोर्ट से रातू रोड चौराहे तक बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में रोड शो की योजना बनाई जा रही है. प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की योजना को अंतिम रूप दे रही है. मोदी के रांची आगमन की खबर सुनकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें : मोदी जी सीता और गीता के सहारे अपनी नैया पार करना चाहते हैं : मिथिलेश