धनबाद : एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रस्तावित धनबाद दौरा रद्द हो गया है। प्रधानमंत्री 27 जनवरी को धनबाद आने वाले थे। इस दौरान वो धनबाद के सिंदरी स्थित हर्ल प्लांट का उद्घाटन करने वाले थे। प्रधानमंत्री का दौरा रद्द होने से प्लांट के उद्घाटन के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें : ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित करें: संजय पोद्दार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर धनबाद जिला प्रशासन सहित धनबाद, गिरिडीह और कोडरमा के भाजपा नेता और कार्यकर्ता जोरशोर से तैयारियों में जुटे थे। पिछले सप्ताह हर्ल के एमडी ने भी प्लांट का दौरा कर उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया था। अब केंद्रीय कमेटी के आदेश के बाद पीएम मोदी के दौरे की सभी तैयारियां रोक दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 13 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के दौरे पर आने वाले थे लेकिन उस वक्त भी उनका दौर टल गया था और एक बार फिर उनका दौरा स्थगित हो गया है।