रामनवमी को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन

44

कोडरमा : रामनवमी को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है और त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में दिख रही है. रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक कोडरमा अनुदीप सिंह की उपस्थिति में बागी टांड़ स्टेडियम में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जहां एसपी ने जिलेवासियों से रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. एसपी अनुदीप सिंह ने त्योहार के दौरान अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आपको बता दें कि कोडरमा पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक दिवाकर कुमार के नेतृत्व में गुमो, भादोडीह, झंडा चौक से लेकर महराणा प्रताप चौक, दर्जी मुहल्ला तथा तिलैया थाना क्षेत्र के चेचाई से लेकर चाराडीह तक फ्लैग मार्च निकाला गया. शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोगों के साथ महोत्सव का आयोजन किया गया.

 

ये भी पढ़ें : ATS की बड़ी कार्रवाई, अमन श्रीवास्तव गैंग का सदस्य नीरज गिरफ्तार