चतरा : चतरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। चतरा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने पांच वर्षों से फरार माओवादी केदार यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया। गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ इटखोरी थाना में वर्ष 2018 में मामला दर्ज था। इस घटना में उस पर बक्सा नहर निर्माण के दौरान साइट पर हमला कर आगजनी करने का आरोप है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा ने कहा कि माओवादी केदार यादव कौलेश्वरी जोन के माओवादी कमांडर इंदल का सहयोगी है। जानकारी के अनुसार, उसके खिलाफ इटखोरी, चौपारण, राजपुर, हंटरगंज एवं बाराचट्टी थाने में कई मामले दर्ज हैं। वह इंदल के लिए वसूली करता था। पुलिस पांच साल से उसे तलाश रही थी। इस मौके पर अवर निरीक्षक गौतम कुमार दास और खुशबू रानी मौजूद थी।
ये भी पढ़ें : बोकारो में Psycho killer का आतंक, महिलाओं को बना रहा निशाना