बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले से एक साइको किलर का मामला सामने आया था। 3 जुलाई को इस किलर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। उसके बाद शव को कमरें में बंदकर फरार हो गया। जिसके बाद वह आसपास रहने वाली महिलाओं को भी अपना शिकार बनाने लगा था। उसके आतंक से पूरा इलाका सहमा हुआ था। इस साइको किलर का नाम अजय रविदास है। इस पर पुलिस ने 10 हजार इनाम की घोषणा भी की थी। आखिरकार यह साइको किलर चंद्रपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बता दे कि बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने बोकारो जिला के चंद्रपुरा थाना मे प्रेस वार्ता कर गोमिया मे गुड़िया देवी पर जान लेवा हमला, चंद्रपुरा मे बरखा देवी की हत्या और शोभा पांडे पर जान लेवा हमला का खुलासा किया है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राजाबेडा मे सभी कांड के आरोपी अजय रविदास को ग्रामीणों की मदद से राजाबेडा से गिरफ्तार कर लिया। चंद्रपुरा मे पुलिस ने आरोपी के शिनाख्त पर हमला मे इस्तेमाल किये गए हथियार को बरामद कर लिया है । पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला की गोमिया मे गुड़िया देवी पर उसने जानलेवा हमला ट्रैक्टर के पैसे के लेन देन की मामले की वजह से किया । वही अपनी पत्नी को भी पैसे की वजह से मारा, उसकी पत्नी के एकाउंट मे लाखो रुपये थे जो उसे खर्च करने नही दे रही थी। वही अजय का अपनी पत्नी से संबंध ठीक नही था उसे लगता था की शोभा पांडे की वजह से उसकी पत्नी के साथ उसके संबंध ठीक नही हैं । इसलिए उसने शोभा पांडेय पर उसके घर जाकर जानलेवा हमला किया । वही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने वाले चार लड़को को भी पुरस्कृत किया।
ये भी पढ़ें : हिंसा से बिफरे अधीर रंजन चौधरी, कहा- ये मोदी-ममता की मिलीभगत