गोद में बच्चे को लेकर घरों में चोरी कर रहे दो बंचारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

157

हावड़ा : हावड़ा के चामराइल में शनिवार सुबह एक पुरूष और एक महिला को चोरी के आरोप स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। आरोप है कि वे गोद में बच्चे को लेकर भीख मांगने आते थे और घर खाली पाकर चोरी करते थे। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह बंजारे पहले भी जगाछा इलाके में चोरी करते पकड़े जा चुके हैं। इसके बाद भी मामले और भी बढ़ते गये।

बताया जा रहा है कि लिलुआ थाना क्षेत्र के चामराइल मंडलपाड़ा में रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक दंपति अपने बच्चे को गोद में लेकर एक घर में घूस गया। उस समय उस घर के लोग दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। वहीं जो नीचे की मंजिल पर थे वे छत पर कपड़े सुखाने गए थे। इस दौरान घर का दरवाजा खुला था। इसी समय दंपति भीख मांगने के लिए घर में घुसा। इसके बाद कथित तौर पर अलमारी खोलकर लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान घर की एक महिला आ गई और उसने अलमारी का लॉकर खुला देखा। उसके चिल्लाने पर घर के बाकी लोग वहां एकजुट हो गये। उन्होंने उन दोनों को पकड़ लिया और जगदीशपुर पुलिस चौकी को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे समेत तीन लोगों को चौकी ले गई। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ें : भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में एक और गिरफ्तार

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने कहा कि दो बंजारों को गिरफ्तार किया गया है। ये राजस्थान के मूल निवासी हैं। वे काफी समय से हावड़ा में रह रहे हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे खाने की तलाश में घर में घुसे थे। वे भूखे मर रहे थे। एक दो दिन से खाना नहीं खाया था। वे काम की तलाश भी कर हैं। कई बार वह घर-घर जाकर भीख मांगते हैं। इस तरह उन पर पहले भी चोरी के आरोप लग चुके हैं।

वहीं दूसरी तरफ इलाके में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। गौतम सोनकर नाम के एक निवासी ने बताया कि वह 58 त्रिपुरा राय लेन का रहने वाला है। कुछ दिन पहले वह घर में ताला लगाकर बाहर गया था। चार दिन बाद 5 मई को घर लौटा तो देखा कि घर का सामान चोरी हो गया है। अलमारी से लाखों रुपये के सोने के जेवरात गायब हो गए। उसने बताया कि चोर घर में रुके थे। घर से शराब की बोतलें भी बरामद हुई है। शिकायत मिलने के बाद गोला बाड़ी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी की।