पुलिस ने चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, 12 बाइक भी बरामद

47

धनबाद : पुलिस को बाइक चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर विशेष पुलिस टीम ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. तिसरा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मामले की जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि अपराध एवं चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत गुप्त सूचना मिली थी कि खास-कुइयां के रहने वाले दो शातिर अपराधी गिरोह बनाकर धनबाद जिले के झरिया एवं अन्य स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए एकत्रित हुए हैं. इस सूचना का आधार पर थाना प्रभारी तिसरा एवं घनुवाडीह ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा गया. छापेमारी के दौरान तिसरा थाना क्षेत्र के खास-कुईया स्थित बीसीसीएल के जर्जर मकान के पास चोरी की योजना बनाते समय सोनू सिन्हा और भोलू महतो को चार (04) चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के नाम और अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों के बारे में बताया. जिसके बाद सुरुगन, चांद कुईया, कुसमाटांड़ आदि से अन्य 08 (आठ) चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं और उनके अन्य तीन (03) साथियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी करने और बेचने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

 

ये भी पढ़ें : धनबाद में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, 3 गिरफ्तार