कोयलांचल में पुलिस ने पकड़ी नकली मसाला कंपनी

134

धनबाद : गुप्त सूचना के आधार पर चिरकुंडा पुलिस ने मसाला के कारोबारी टिंकू अग्रवाल के आवास पर की छापेमारी. छापेमारी के दौरान वहां रखे मसाला के पैकट को जब्त कर अपने साथ ले गई. जिसके बाद जांच उपरांत आगे की कारवाई की जाएगी. वही इधर व्यायसायी की पत्नी उमा अग्रवाल ने चिरकुंडा पुलिस पर जबरन घर में घुसने और धक्का मुक्की का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार चिरकुंडा पुलिस को सूचना मिली थी. लंबे समय से मसाला व्यवसाई टिंकू अग्रवाल द्वारा मसाले में मिलावट कर बाजार में बेचने की बात सामने आ रही थी. इसी सूचना के आधार पर चिरकुंडा पुलिस ने नगर परिषद के सिटी मैनेजर के साथ टीम बनाकर व्यायसाई टिंकू अग्रवाल के सोनार डंगाल स्थित आवास पर छापेमारी की. जहां मसाला के पैकेट पुलिस के हाथ लगे. इधर चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया की व्यवसाई टिंकू अग्रवाल द्वारा लंबे समय से मसाला में मिलावट की सूचना मिल रही थी. जो सरासर लोगो के जान के साथ खिलवाड़ करने का मामला है. उन्होंने कहा की मसाला के सैंपल को जब्त किया जा रहा है. साथ ही जब्त मसाला के सैंपल को संबंधित विभाग जांच के लिए भेजा जाएगा. जांच उपरांत आगे की कारवाई की जाएगी.

 

ये भी पढ़ें :  आसमान से बरस रही आग के कारण इस प्रदेश के तीन लोग मरे

 

व्यायसायी की पत्नी उमा अग्रवाल ने चिरकुंडा पुलिस पर लगाया आरोप : 

इधर व्यवसाई टिंकू अग्रवाल की पत्नी उमा अग्रवाल ने चिरकुंडा पुलिस पर जबरन घर में घुसने का आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस ने उनके साथ धक्का मुक्की की है. जिससे उनके पैर में चोटें आई है. साथ ही उनका रक्त चांप भी बढ़ गया है. उन्होंने कहा की बार बार पुलिस को मना करने के बावजूद पुलिस ने उनकी एक नही सुनी जबकि उनके पति रेड के वक्त घर पर मौजूद नही थे. उमा अग्रवाल ने कहा की किसी भी तरह का मिलावट उनके पति द्वारा नही किया जाता है.