पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
हथियारों के साथ चार गिरफ्तार, चार की तलाश जारी
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के नाम पर ठेका कंपनियों से हथियार के दम पर लेवी वसूलने वाले गिरोह का पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस क्रम में चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के जारकी और सोनुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में हुई घटना में चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा है. बता दें कि चक्रधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जारकी से परम जारकी मिडिल हाई स्कूल के तक M/S CHANDEL CONSTRUCTION कम्पनी द्वारा ब्राह्मणी नदी पर पुलिया निर्माण कार्य में लगी कंपनी के कैंप में विगत 24 मई की रात्रि में घुसकर हथियार के बल पर लाखो रुपय की लेवी मांगने तथा जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस घटना को लेकर चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज करवाया गया था. इसके अलावे सोनुआ थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर पंचायत भवन में ठहरे M/S Avinash कम्पनी के मजदूरों को हथियार से लैस होकर माओवादी नक्सली संगठन के नाम पर लेवी लेने हेतु धमकी देने एवं नक्सवी पर्चा देकर काम बंद करने की धमकी देते हुए ‘पाँच लाख रूपये लेवी मांगा गया था. इस घटना को लेकर सोनवा थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि टीम ने छापामारी कर वांछित अपराधी जीतन हांसदा, सुभाष दोराई, साधु चरण सुंबरुई और मानकी जामुदा को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से नक्सली पर्चा व अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं. इन अपराधियों ने अपने अपराध तथा दोनो काण्डों मे अपनी- अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. इस घटना में इनके अलावे अन्य चार अभियुक्तों की संलिप्तता की बात सामने आई है, जिनके विरुद्ध छापामारी जारी है.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम:-
1. जितेन हांसदा उर्फ अविनाश हांसदा, उम्र करीब 45 वर्ष, पे0 स्व0 मोहन सिंह हांसदा,
ग्राम-चित्पिल, थाना- टोकला, जिला- प) सिंहभूम, चाईबास 2. सुभाष दोराई, उम्र करीब 45 वर्ष, पे0- बुधराम दोराई, ग्राम-लाण्डुपदा, थाना- कराईकेला
जिला- प0 सिंहभूम, चाईबासा ।
3. साधुचरण सुमरुई उर्फ दिकु, उम्र करीब 34 वर्ष, पे0- राम सुमरुई, ग्राम- सोमरा, थाना-
चक्रधरपुर जिला- 40 सिंहभूम, चाईबासा । 4. मानकी जामुदा उर्फ भोला, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता स्व0 जाण्डोय जामुदा, ग्राम-
बाईका, थाना मुफ्फसिल, जिला- प0 सिंहभूम, चाईबासा ।
जितेन हांसदा उर्फ अविनाश हांसदा का अपराधिक इतिहासy
1. चक्रधरपुर थाना काण्ड सं0-09/2000, दिनांक- 24.01.2000, धारा 353/307 • भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
2. चक्रधरपुर थाना काण्ड सं0- 10/2000, दिनांक- 24.01.2000, धारा- 25(1- बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।
3. चक्रधरपुर थाना काण्ड सं0- 62/2006, 15.05.2006, धारा 25(1-बी) ए 26 आर्म्स एक्ट
[5/26, 8:57 PM] skbcbsa: जितेन हांसदा उर्फ अविनाश हांसदा का अपराधिक इतिहास
1. चक्रधरपुर थाना काण्ड सं0-09/2000, दिनांक- 24.01.2000, धारा-353/307 • भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट । 2. चक्रधरपुर थाना काण्ड सं0-10/2000, दिनांक- 24.01.2000, धारा- 25 (1-
बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।
3. चक्रधरपुर थाना काण्ड सं0-62/2006, 15.05.2006, धारा- 25 ( 1-बी) ए/ 26 आर्म्स एक्ट
4. चक्रधरपुर थाना काण्ड सं0- 15/2015, दिनांक- 06.08.2015, धारा 395 भा0द0वि0
5. चक्रधरपुर (टोकलो) थाना काण्ड सं0- 69/2003, धारा 30.06.2003, धारा- 25 ( 1- बीए/26/35 आर्म्स एक्ट ।
6. चक्रधरपुर (टोकलो) थाना काण्ड सं0-11/2008, धारा-29.01.2008, धारा- 302/307/34 भा0द0वि० ।
7. सोनुवा थाना काण्ड सं0-12/2018, दिनांक 31.03.2018, धारा- 147/148/149/341/323/504/506379/385120(बी) भा0द0वि0 एवं 17 सी0एल0ए0 अधिनियम ।
जप्त सामान की विवरणी –
1. मोबाइल फोन पांच (05) –
2. सिमकार्ड सात (07
3. मोटरसाईकल तीन (03)
4. देशी रिवाल्वर एक (01)
5. लोहे का बैरल दो (02)
6. नक्सली पर्चा
छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी-
1. पु0अ0नि0 रामप्रवेश कुमार राय, थाना प्रभारी, सोनुवा थाना
2. पु0अ0नि0 पंकज कुमार, सोनुवा थाना 3. पु०अ०नि० रामसुरत यादव, सोनुवा थाना
4. पु0अ0नि0 राकेस खावास, प्रभार तकनीकि शाखा, चाईबासा
5. पु०अ०नि० विवेक पाल, चक्रधरपुर थाना
6. पु0अ0नि0 सुरेन्द्र कुमार, चक्रधरपुर थाना
7. पु0अ0नि0 पवन कुमार पाठक, थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना
8. पु0अ0नि0 पिंटू कुमार, कराईकेला थाना
9. पु0अ0नि0 सत्यम कुमार, थाना प्रभारी, पांड्राशाली ओ0पी0)
10. स०अ०नि० तारकनाथ सिंह, सोनुवा थाना 11. हव0 मनकु कच्छप, सोनुवा थाना
12. हव0 प्रकाश किस्कू, सोनुवा थाना 13. हव0 प्रधान किस्कू, सोनुवा थाना
14. हव0 नमयन भेंगरा, सोनुवा थाना
15. आ0/15 सुधीर प्रधान
16. आ0/562 एरिक डुंगडुंग
17. सोनुवा थाना के सैट -54 के सशस्त्र बल