रांची : झारखंड में राज्यसभा चुनाव-2016 के दौरान हार्स ट्रेडिंग मामले विशेष शाखा के तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के राजनीतिक सलाहकार अजय कुमार को रांची पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है. महाधिवक्ता से कानूनी सलाह के बाद रांची पुलिस ने कोर्ट में क्लोज़र रिपोर्ट भी सौंप दी है. पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि दोनों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य नहीं मिल पाया है. साथ ही केस को बंद करने का कोर्ट से आग्रह किया है. हालांकि अदालत ने दाखिल क्लोजर रिपोर्ट को अब तक स्वीकार नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने ईडी के खिलाफ पुलिस जांच पर 31 मार्च तक लगाई रोक
इस केस के मामले में रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने महाधिवक्ता से कानूनी सलाह मांगी थी. हालांकि, पुलिस ने आगे यह भी लिखा है कि भविष्य में अगर कोई ठोस साक्ष्य मिलता है तो इस केस में पुन: अनुसंधान किया जा सकता है. बता दें कि हार्स ट्रेडिंग मामले में रांची के जगन्नाथपुर थाने में मार्च 2018 में गृह विभाग के अपर सचिव ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पांच साल से भी अधिक समय तक चले अनुसंधान के बाद रांची पुलिस को इस केस में कोई साक्ष्य नहीं मिला.