सलूजा मोटर्स व घराना ज्वेलर्स पर फायरिंग की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन

81

धनबाद : सलूजा मोटर्स व घराना ज्वेलर्स पर फायरिंग की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. दोनों ही फायरिंग की घटना में शामिल कुल पांच अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.मंगलवार को एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मो.आजाद आलम, विकास कुमार महतो, जुगनू अंसारी, गोलू कुमार रवानी और शिवम कुमार प्रसाद शामिल है. सभी धनबाद के रहनेवाले है. इनमे मो. आजाद आलम जोकि नन्हें हत्याकांड में जेल जा चुका है और इस आजाद आलम ने सलूजा मोटर्स में फायरिंग की थी.दूसरी घटना घराना ज्वेलर्स पर फायरिंग विकास कुमार महतो ने की थी जिसमें गोलू रवानी शामिल था और इस घटना में शिवम ने हथियार सप्लाई की थी.अपराधियों के पास से एक पिस्टल 8 जिन्दा गोली, तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया है साथ ही घटना में प्रयुक्त की गई बाईक को भी जप्त कर लिया गया है.

 

ये भी पढ़ें : बराकर में दुआरे सरकार शिविर का आयोजन