सर्पदंश से बीमार पड़े युवक को तांत्रिक के पास ले जाने से पुलिस ने रोका

82

बीरभूम : युवक को सांप के डसने के बाद तांत्रिक के पास ले जाने से पहले पुलिस अधिकारी उसे रोका और अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि माड़ग्राम थाना प्रभारी जाहिदुल इस्लाम ने सोमवार देर रात युवक को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार युवक की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार मुर्शिदाबाद जिला के खड़ग्राम थाना क्षेत्र के मिराती गांव निवासी 32 वर्षीय घनश्याम मल को सोमवार रात घर से बाहर निकलते समय सांप ने डस लिया।

परिजन व कुछ ग्रामीणों ने कहने पर देर रात युवक को बाइक से बीरभूम के माड़ग्राम थाना अंतर्गत बामदेवपुर स्थित एक ओझा के पास लाया जा रहा था। रास्ते में जाहिदुल रामपुरहाट दुनीग्राम रोड पर हैन्सन तिनमथा मोड़ पर तैनात थे। वहां उन्होंने युवक के परिजनों को तांत्रिक के पास ले जाने से रोक दिया और उसका अस्पताल में इलाज कराने की व्यवस्था की।

इसे भी पढ़ें : पेड़ से आाम चुराने का आरोप लगाकर नाबालिग की बेरहमी से की गई पिटाई

इस दौरान जाहिदुल ने कहा कि ”देर रात विभिन्न चौराहों पर पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मैंने देखा कि सांप के डसे हुए मरीजों को हैंसन तिनमथा चौराहे पर मोटरसाइकिल से तांत्रिक के पास ले जाया जा रहा है।” शुरुआत में परिजन बात नहीं सुनना चाहते थे। बाद में गिरफ्तारी की धमकी देकर बीमार युवक को देर रात पुलिस की गाड़ी में बिठाकर रामपुरहाट मेडिकल लाया गया। चिकित्सा उपचार के तहत दिहाड़ी मजदूर घनश्याम ने कहा कि “मैं सांप के डसने के बाद बीमार पड़ गया। मैं अस्पताल में अच्छा महसूस कर रहा हूं। पुलिस ने उसे तांत्रिक के पास ले जाने से रोककर सही काम किया।”