हुगलीः पूर्व मिदनीपुर जिले के एगरा में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद से प्रदेश की पुलिस सक्रिय हो गयी है। हुगली जिले में भी पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्रियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। स्थानीय और पुलिस सूत्रों के मुताबिक हुगली के चंडीतला, सिंगूर, धनियाखली, खानाकुल, हरिपाल समेत कई जगहों पर अवैध पटाखे बनाये जाते है।
बता दें, पूर्व मिदनापुर जिले के एगरा के खादीकुल में एक पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना को केंद्र कर सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गयी है।
दूसरी ओर, एगरा विस्फोट की सीआईडी जांच कर रहा है। इस घटना के बाद हुगली ग्रामीण पुलिस ने उन जगहों की तलाशी शुरू की, जहां अवैध पटाखे बनाये जाते हैं। बीती रात बेगमपुर के खरसराय इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखे जब्त किये।
उल्लेखनीय है कि सिर्फ एगरा ही नहीं, बल्कि कुछ दिन पहले महेशतला में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इनमें फैक्ट्री मालिक की पत्नी और बेटा भी शामिल है। मालिक की पड़ोसन, एक किशोरी जिसने अभी-अभी माध्यमिक परीक्षा पास की थी, की भी मृत्यु हो गई।
बता दें, पिछले मंगलवार को पूर्व मेदिनीपुर के एगरा में एक पटाका फैक्ट्री में भयानक धमाका हुआ था। घटना के बाद 9 लोगों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने दावा किया था कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था लेकिन विपक्ष ने आरोप लगाया कि असल में पटाखा फैक्ट्री के नाम पर बम बनाने का काम चल रहा था।
एगरा विस्फोट की घटना के बाद पूरे राज्य में पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्रियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। इस बीच हुगली से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।