ईडी की छापेमारी के बाद राज्य में सियाशी घमसान

भाजपा ने कहा बोरिया-विस्तर पैक करो तो तृणमूल ने राजनीतिक प्रतिशोध बताया

54

कोलकाता, सूत्रकार : राज्य में शुक्रवार को ईडी अधिकारी एक बार फिर से सक्रिय दिखाई दिये। वहीं नये सिरे से ईडी की छापेमारी के बाद राज्य में सियासी घमासान शुरू हो गया। भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि बैग पैक करना शुरू कर दो। लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने छापेमारी को राजनीतिक प्रतिशोध बताया। वहीं इधर कांग्रेस पार्टी तृणमूल विधायक तापस रॉय के समर्थन में खड़ी दिखी।

शुभेंदु ने सुजीत बोस को बताया दागदार

छापेमारी की सूचना मिलने के बाद राज्य के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सुजीत के घर पर ईडी की छापेमारी को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी ही भ्रष्ट है। उन्होंने कहा कि सुजीत भर्ती भ्रष्टाचार में सीधे तौर पर शामिल थे और इसीलिए यह तलाशी अभियान चलाया गया। शुभेंदु ने कहा कि सुजीत दक्षिण दमदम नगरपालिका में नियुक्ति भ्रष्टाचार से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। मैंने यह बात कई बार कही है। सुजीत बोस ने अपने दो करीबी रिश्तेदारों यानी अपने सालों को कमरहाटी नगरपालिका में नौकरी दिलायी थी।

कुणाल घोष का आरोप

वहीं तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा राजनीति नहीं कर पा रही है, इसलिए वह विरोधी पार्टियों के दमन के लिए केंद्रीय एजेंसियों का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि यह छापे शुभेंदु के घर पर होने चाहिए क्योंकि वे नारदा और सारधा मामले के आरोपी हैं। ईडी उधर छापा ना मारकर तृणमूल नेताओं को परेशान कर रही है।

डॉ शशि पांजा ने बताया बदले की कार्रवाई

वहीं, राज्य की महिला, बाल एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ. शशि पांजा ने राज्य के अग्निशमन मंत्री के घर पर केंद्रीय जांच एजेंसी के छापेमारी को लेकर कहा कि केंद्र की ओर से राजनीतिक बदला लेने की कोशिश की जा रही है और यह अभियान उसी का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि यही तो हम कहते हैं और बंगाल की जनता भी जानती है कि केंद्र की ओर से राजनीतिक बदला लेने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। ये कोशिशें उनकी राजनीतिक पार्टी की तरफ से भी चल रही है। यह पानी की तरह साफ है।

अधीर चौधरी ने क्या कहा

उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ईडी की छापेमारी बहुत जरूरी है। वह और तेजी से जांच करें तभी पता चलेगा कि इन सभी का मास्टर माइंड कौन हैं। उन्होंने कहा कि ईडी असली आरोपियों को निर्भीक होकर सजा दिलाए। चौधरी ने तापस राय का समर्थन करते हुए कहा कि मैं विश्वास नहीं कर सकता कि तापस रॉय इतना चोर हैं। अब चोर के साथ हो तो कुछ कहने का नहीं। यदि आप चोर के साथ रहना चाहते हैं, तो आपको चोर का बुरा नाम लेना होगा। अगर कंपनी में कुछ गड़बड़ है तो यह अलग बात है। लेकिन जहां तक ​​मैं तापस रॉय को जानता हूं, उनके इस तरह के भ्रष्टाचार में शामिल होने की संभावना नहीं है, मैं कह सकता हूं।

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह ईडी ने नगरपालिका भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस सहित तीन नेताओं के घरों में घंटों छापेमारी की। इस दौरान सुजीत बोस और तापस रॉय से गहन पूछताछ की गई। केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी सुबह करीब सात बजे लेकटाउन स्थित मंत्री के दो घरों पर पहुंचे। केंद्रीय बलों ने मंत्री के घर को बाहर से घेर लिया था।