शमिक के माफी मांगने पर भी नहीं हटा शारदा देवी के ‘अपमान’ वाला पोस्ट!

तथागत राय ने जतायी कड़ी नाराजगी

67

कोलकाता, सूत्रकार : त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत राय ने सोशल मीडिया पर राज्य बीजेपी द्वारा पोस्ट किए गए मां सारदा देवी के व्यंग्यचित्र पर कड़ी नाराजगी जतायी है। इस पोस्ट को लेकर उन्होंने भाजपा पर अंगुली उठाते हुए कहा कि 2021 में तृणमूल और सीपीएम के कई ‘गुप्तचर’ पार्टी में शामिल हुए है।

उन्होंने इस पोस्ट के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन्हें पार्टी से नहीं निकाला गया तो पूरी पार्टी ‘सड़’ जायेगी। गौरतलब है कि पार्टी के अंदर और बाहर आलोचना के बावजूद, राज्य भाजपा ने उस कैरिकेचर को सोशल मीडिया से नहीं हटाया है। इससे पार्टी का एक हिस्सा नाराज चल रहा है।

त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत राय ने रविवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया। उन्होंने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने पर उत्पन्न होने वाले खतरों के बारे में भी आगाह किया है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि अगर भाजपा सावधान नहीं हुई तो पूरी पार्टी सड़ जाएगी और मर जाएगी। इस पोस्ट को उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और  नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को टैग किया है।

इसके पहले प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और भाजपा से राज्यसभा उम्मीदवार शमिक ने प्रदेश भाजपा के इस पोस्ट की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि शिट! बीजेपी की तरफ से इस पोस्ट के बारे में सोचना भी मुश्किल है। जिन लोगों ने ऐसा किया है, मुझे लगता है कि उनकी राजनीति, क्यों, किसी नीति में नहीं होनी चाहिए।

शमिक ने कमरहट्टी के विधायक मदन मित्रा और राज्य के मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम के परिवारों से भी माफी मांगी है। पार्टी का मानना ​​है कि उन दो तृणमूल नेताओं का उल्लेख पोस्ट में किया गया है। उन्होंने कहा था कि मैं यहां बताए गए परिवार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अगर उन्हें ठेस पहुंची हो तो माफी मांगता हूं। मैं पार्टी की ओर से पश्चिम बंगाल की पूरी जनता से माफी मांगता हूं।