रविकिशन के गाना ‘गुजरात मा मोदी छे’ का पोस्टर रिलीज

रविकिशन ने गुजरात चुनाव के लिए गाया गुजराती भोजपुरी का मिक्स रैप सांन्ग

127

मुंबईः भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और गोरखपुर के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रवि किशन के गाना ‘गुजरात मा मोदी छे’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। रवि किशन ने गुजरात चुनाव के लिए पहली बार गुजराती भोजपुरी का मिक्स रैप सांन्ग गाया है।

इस गाने का पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा दिख रही है। साथ में पीएम नरेंद्र मोदी और गुजरात के वर्तमान सीएम भूपेंद्र पटेल की तस्वीर है। इस गाने में रवि किशन अपने अंदाज में बताते हैं कि ‘गुजरात मा मोदी छे’।

इसे भी पढ़ेः रितेश देशमुख-जेनेलिया की फिल्म मिस्टर मम्मी का टाइटल ट्रैक रिलीज 

पूरा गीत इसी के इर्द-गिर्द है। इसमें नरेंद्र मोदी की ईमानदारी, भ्रष्टाचार-परिवारवाद के खिलाफ उनकी नीति के साथ गुजरात के विकास, गांधी, सरदार पटेल की विरासत, सोमनाथ द्वारिका का जिक्र है।