स्वास्थ्य केंद्र में पंखा लाने के लिये लगाये गये पोस्टर, मरीजों की बढ़ी परेशानी

102

मिदनापुर : भीषण गर्मी के बीच पश्चिम मेदिनीपुर जिला के चंद्रकोना-1 प्रखंड के खिरपाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर प्रत्येक रोगियों को अपना खुद का पंखा लाने का निर्देश वाला एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर की खबर फैलते ही आस-पास के इलाके में हलचल मच गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लगे पोस्टर पर लिखा है कि खिरपाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दयनीय स्थिति में है। किसी मरीज को भर्ती करने आएं तो पंखा लेकर आएं। हालांकि जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सौम्यशंकर सारंगी ने कहा कि अस्पताल ने ऐसा कोई भी पोस्टर नहीं लगाया गया है। स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन ने भी यह पोस्टर लगाने वाले की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे समय से चली आ रहे स्वास्थ्य केंद्र की छत टीन की है। 60 बिस्तरों वाले अस्पताल में पंखे की व्यवस्था है। हालांकि तेज गर्मी के कारण पंखे की हवा कम लग सकती है। यदि किसी स्थान पर अतिरिक्त पंखे लगाने की आवश्यकता होती है तो वहां पंखे लगाने के आदेश दिया गया है।

इसे भी पढ़ेंं : Heat Wave : भीषण गर्मी को देखते हुए वन्य जीवों को दिया जा रहा है ओआरएस

वहीं इस पोस्टर के सामने आने के बाद मरीजों के परिजन खिरपाई ग्रामीण अस्पताल प्रशासन पर पर्याप्त पंखे उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पंखा नहीं होने के कारण मरीज गर्मी में हांफ रहे हैं। उन्हें घर से पंखा लाना पड़ता है। स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओएच) निरंजन कुटी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में शुरू से लगे सभी पंखे चल रहे हैं। यदि संभव हो तो कुछ अतिरिक्त पंखे लगाने की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि पोस्टर के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस दौरान चंद्रकोना-1 के बीडीओ रथींद्रनाथ अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी ने इसकी शिकायत नहीं की है। बीएमओएच को जल्द से जल्द वेंटिलेटर समेत अन्य सामानों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है ताकि मरीजों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।