5-7 दिनों में बिजली संकट खत्म होने के आसार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की बैठक

86

राजस्व बढ़ाये जेबीवीएनएलः मुख्यमंत्री

रांची : राज्य में जारी बिजली संकट पांच से सात दिनों के अंदर खत्म होने की संभावना है। जेबीवीएनएल 750 करोड़ का लोन लेगा। इससे संबंधित प्रस्ताव जेबीवीएनएल एक से दो दिनों में सरकार को देगी।

लोन लेने के बाद जेबीवीएनएल सेंट्रल पूल के बकाए का भुगतान करेगी ताकि सेंट्रल पूल से अतिरिक्त बिजली ली जा सके।

मुख्यमंत्री सह उर्जा मंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में जारी बिजली संकट से निबटने के लिए बिजली अफसरों के साथ बैठक की। एक-एक पहलू पर सीएम ने ध्यान दिया।

सीएम ने बिजली अफसरों को निर्देश दिया कि जेबीवीएनएल अपना राजस्व को बढ़ाने का काम करे ताकि इस तरह का संकट उत्पन्न न हो।

उन्होंने बिजली अफसरों को निर्देश दिया कि टीवीएनएल राज्य की अपनी बिजली इकाई है। इसलिए इसका एक्सटेंशन किया जाए, ताकि अधिक से अधिक बिजली अपनी इकाईयों से आ सके।

उन्होंने बिजली अफसरों को सोलर आधारित बिजली उत्पादन की दिशा में काम करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, ऊर्जा सचिव सह सीएमडी उर्जा विकास निगम अविनाश कुमार, सीएम के प्रधान सचिव राजीव वरूण एक्का सहित कई अफसर उपस्थित थे।

 

यह भी पढे़ं –  विरोध को देखकर 48 घंटे में ही कांग्रेस ने चार नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की छुट्टी की