बिजली कट का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

बिजली विभाग में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग

103

रांची : राज्य में पावर कट का मामला झारखंड हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है. राजधानी समेत झारखंड के अलग- अलग जिलों में बिजली की अव्यवस्था के खिलाफ हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई है।

प्रार्थी सुनील कुमार महतो ने जनहित याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि बिजली विभाग में हजारों करोड़ रुपये से ज़्यादा का भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी जांच होनी चाहिए।

याचिका में यह भी कहा गया है कि सेवानिवृत्त अधिकारियों के हाथ से विभाग की कमान वापस लेने की भी मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि ₹12 प्रति यूनिट बिजली खरीद कर ₹6 में बेचने का गोरखधंधा चल रहा है।

इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।जनहित याचिका में एसीबी के साथ साथ केंद्र सरकार , राज्य सरकार, विद्युत नियामक आयोग,संचरण एवं वितरण कंपनियों को प्रतिवादी बनाया गया है।

 

यह भी पढ़ें – लालू यादव का सिंगापुर में हुआ सफल किडनी ट्रांसप्लांट