प्रदीप यादव 13 मई को गोड्डा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे

82

गोड्डा : गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव 13 मई को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. इस मौके पर कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. वहीं जनसभा का भी आयोजन किया गया है. जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दिग्गज नेताओं का जुटान होगा. बता दें कि गोड्डा के मेला मैदान में जनसभा के आयोजन का आयोजन किया गया है. जिसमें इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेताओं का महाजूटान होगा. इस महाजुटान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के अलावा कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राज्य सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम के अलावा घटक दल के नेता राजद के सुरेश पासवान, संजय यादव और वामपंथी दलों के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.

 

ये भी पढ़ें: झारखंड अपने पहले चरण के चुनाव के लिए तैयार 

इसे लेकर जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि नामांकन करने समाहरणालय प्रदीप यादव सामान्य तरीके से जाएंगे. इसके बाद बड़ी जनसभा गोड्डा मेला मैदान में होगी. गोड्डा में ये जनसभा बड़ी होने के संभावना है, क्योंकि मुकाबले में भाजपा की ओर से तीन बार के सांसद निशिकांत दुबे हैं. अपने बयानों की वजह से पिछले दिनों वे काफी सुर्खियों में रहे हैं. इंडिया गठबंधन के निशाने पर भी रहे हैं. बता दें कि एनडीए प्रत्याशी सांसद निशिकांत दुबे का नामांकन हो चुका है. नामांकन के दिन उनके समर्थन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रोड शो किया था. गौरतलब है कि निशिकांत दुबे चौथी बार गोड्डा से चुनाव लड़ रहे हैं. वो पिछले तीन चुनाव जीत चुके हैं.