ईद पर नमाज अदा कर मांगी गई दुआ

204

 

जमशेदपुर: माह ए रमजान के ईद की नमाज शनिवार को प्रदेशभर के मस्जिदों और ईदगाह में अदा की गई. लोगों ने अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मागी. ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी.. एक माह तक इबादत के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में ईद का उत्साह देखने को मिला. बच्चे हो या बुजुर्ग हर किसी ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के घरो में जाकर ईद की खुशियां मनाई. इस दौरान लोगों ने सेवईयां लच्छे और अन्य लजीज व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया. सारे गिले-शिकवे भुलाकर सभी गले मिले और एक-दूजे को ईद की मुबारकबाद दी. इसके बाद सेवइयों की मिठास के साथ खुशियां बांटी. यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. ईद की नमाज अदायगी को लेकर सुबह से ही विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों पर भीड़ उमड़ने लगी थी. ईद के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम किए गए थे.

 

ये भी देखें: रांची जिला चौकीदार पंचायत ने सिद्धेश्वर मिर्घा की हत्या पर दुख व्यक्त किया