Child Birth : रेलवे प्लैटफॉर्म पर गर्भवती महिला ने दिया बेटे को जन्म

93

मुर्शिदाबाद : न्यू फरक्का स्टेशन के प्लेटफार्म पर शुक्रवार देर रात एक गर्भवती महिला ने बेटे को जन्म दिया। महिला का नाम सावित्री हालदार है। उसके पति का नाम रवि हालदार है। जीआरपी सूत्रों के मुताबिक गर्भवती महिला अपने पति समेत दो बच्चों के साथ दिल्ली के गाजियाबाद से मालदा जा रही थी लेकिन न्यू फरक्का स्टेशन पर पहुंचते ही महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

इसे भी पढ़ें : Child Drowned : दोस्तों के साथ गंगा में नहाने के दौरान एक बच्चा डूबा

मामले की सूचना तुरंत न्यू फरक्का जीआरपी को दी गई। गर्भवती महिला को आपात स्थिति में स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर उतारा गया। इससे पहले कि वे उसे बेनियाग्राम स्वास्थ्य केंद्र ले जाते, महिला ने स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद जीआरपी ने प्रसूता को महिला कर्मी सहित प्राथमिक उपचार के लिए बेनियाग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। महिला के पति और परिवार के सदस्यों ने न्यू फरक्का स्टेशन के प्लेटफॉर्म तत्परता और सभी व्यवस्थाओं के लिए जीआरपी की प्रशंसा की। वहीं जीआरपी के ओसी जयंत कुमार राय ने बताया कि यात्री पाकुड़ के रहने वाले हैं। महिला को प्रसव पीड़ा के कारण वे प्लैटफॉर्म नंबर तीन पर उतर गये। इसके बाद यह मामला जीआरपी के नजर में आई। इसके बाद महिला के लिये ऐंबुलेंस के इंतजाम किये गये लेकिन उससे पहले ही उसने एक बेटे को जन्म दिया।