जमीन खरीद फरोख्त में प्रेम प्रकाश की भी हिस्सेदारी..

157

रांची : झारखंड में गुरुवार को ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और उनसे जुड़े 22 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. बता दे की यह छापा जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त से जुड़ा है. ईडी ने कोर्ट की हिरासत याचिका में बताया है कि कारोबारी विष्णु अग्रवाल ने अपने साथियों की मदद से गढ़ी मौजा, सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड में एक एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है. उन साथियों में सत्ता के दलाल प्रेम प्रकाश भी शामिल हैं. उक्त जमीन की खरीद-फरोख्त में प्रेम प्रकाश की भी हिस्सेदारी थी. पीपी को 1.5 करोड़ दिए गए. प्रभात खबर अखबार में छपी खबर के मुताबिक, इम्तियाज अहमद और भरत प्रसाद ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन पुनीत भार्गव को 1.78 करोड़ रुपये में बेच दी. भार्गव ने विष्णु अग्रवाल को 1.80 करोड़ रुपये में जमीन बेची. इसी बीच प्रेम प्रकाश को 1.5 करोड़ रुपये दे दिए गए. ईडी को जांच करने पे पता चला कि साल 1933 में कोलकाता के रजिस्ट्री ऑफिस में रखे दस्तावेज के मुताबिक गंगाधर राय चेशायर होम रोड की जमीन के मालिक हैं. जमीन के दलालों ने 1948 का फर्जी डीड बनाया कि गंगाधर राय ने अपनी जमीन जगदीश राय को बेच दी. इसमें बड़गाई क्षेत्र की भी मिलीभगत है. बरगाई सर्किल ने इस फर्जी डीड के सहारे जगदीश राय के नाम पर नाम परिवर्तन दिखाया.नामांतरण के ऑनलाइन विवरण में रसीद संख्या 978745 और रसीद संख्या 1909412 का उल्लेख किया गया था.

 

ये भी पढ़ें : 19 अप्रैल को झारखंड बंद का ऐलान, 19 को होने वाली इंटर की दोनों पाली की परीक्षा स्थगित